इंदौर। एक दिन पहले के विदेशी बाजार में सोने की मजबूती की असर शनिवार को घरेलू बाजार में दिखा। सोने के भाव में आंशिक सुधार रहा। सोना केडबरी 100 रुपये बढ़कर 50900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को पहले 1900 का स्तर पार करने के बाद रात को सोने में मुनाफावसूली की बिकवाली से कामेक्स पर सोना 5 डालर टूटकर 1897 डालर प्रति औंस रह गया। इधर, चांदी में नीचे दामों पर लेवाली अच्छी निकलने और बिकवाल कम होने से भाव में तेजी रही। इंदौर में चांदी 200 रुपये उछलकर 64900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी के गहनों में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही ओद्यौगिक क्षेत्रों की मांग बताई जा रही है। निवेशक यूक्रेन और रूस विवाद पर नजर गढ़ाए हैं।
यूएस फेड में अभी ब्याज दर नहीं बढ़ाने के संकेत दिए हैं। रूस यूक्रेन के बीच फिलहाल युद्ध टलता देख सोना फिर नरम हो सकता है लेकिन बुलियन बाजार के जानकार इस वर्ष को सोने का वर्ष करार दे रहे हैं। इस साल सोना फिर से 2020 वाले स्तर को छू सकता है। कामेक्स पर सोना 1897 डालर प्रति औंस और चांदी 23.89 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
रवा 50900 सोना (आरटीजीएस) 51350 सोना 22 कैरेट (91.60) 47040 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना केडबरी 50800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64900 चांदी कच्ची 64950 चांदी (आरटीजीएस) 65200 रु. प्रति किलो रह गई। शुक्रवार को चांदी 64700 रुपये बिकी थी सोना स्टैंडर्ड 50950, सोना रवा 50850, चांदी पाट 65000, चांदी टंच 64900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।