G-LDSFEPM48Y

वन मंत्री के हेड कॉन्स्टेबल ने मंत्री को दी चेतावनी, फल वाले की पिटाई

खंडवा। प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के गांव में नशे में धुत एक हेड कॉन्स्टेबल ने जमकर हंगामा किया। उसने न केवल हाथ ठेले पर फल बेचने वाले को गलियां देते हुए​ पीटा, ​​​​​बल्कि वन मंत्री विजय शाह को भी चैलेंज कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला वन मंत्री विजय शाह के गांव गुलाईमाल (खंडवा) का है। यहां रविवार को वन विभाग का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह भी मौजूद थे।

 

इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन, रिजर्व फोर्स के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप तोमर की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रदीप सिविल ड्रेस में अपनी बुलेट से जा रहा था। इस दौरान उसे बाजार की सड़क पर हाथ ठेले दिखे। उसने बीच सड़क पर बुलेट खड़ी की ओर हाथ ठेले वाले को हटने कहा। इसके बाद उसने ठेले वाले से बदसलूकी शुरू कर दी। गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। साथ की वन मंत्री विजय शाह को भी बुलाने की चुनौती दी।

 

उसने फल वाले को पीटते हुए कहा, ‘तू मंत्री विजय शाह का आदमी है, तेरे से जो बने वो कर लेना। बुला विजय शाह को।’ इस दौरान उसने ठेले वाले को गंदी गालियां भी दीं। वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलते ही उसे सस्पेंड कर दिया गया।हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप ताेमर को कुछ लोगों ने रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन उसने सबको भगा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने मारपीट और धमकी देने का वीडियो बना दिया। इस वीडियो के साथ भाजपा नेताओं ने पुलिस अफसरों से शिकायत की।अरई पुरुषोत्तम विश्नोई ने बताया, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप तोमर पुलिस लाइन में तैनात है। उसकी ड्यूटी गुलाईमाल में लगाई थी। यहां उसने शराब पीकर उत्पात मचाया। इसका वीडियो हमारे पास आया था। तोमर के विरूद्ध पूर्व में सस्पेंड के अलावा दंडात्मक कार्रवाई हो चुकी है। इस बार भी उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!