भोपाल । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 50 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम में गृह प्रवेश कराने के साथ 30 हजार नए स्वीकृत आवासों का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये की किस्त जमा कराई गई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में आठ लाख 68 हजार आवास स्वीकृत हैं।
इनमें से चार लाख 72 हजार बन चुके हैं और बाकी के निर्माण का काम चल रहा है। बुधवार को एक लाख छह हजार 500 आवास के हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। प्रत्येक आवास ही अनुमानित लागत तीन लाख 85 हजार रुपये है। इसमें डेढ़ लाख रुपये केंद्र और एक लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।