G-LDSFEPM48Y

MP में सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज का भाव

इंदौर । एक दिन पहले तक रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों के बीच चर्चा की खबर से सोना नरम पड़ा था। हालांकि सोमवार को रूस द्वारा यूक्रेन से टूट रहे अलगाववादी प्रांतों को मान्यता देने की घोषणा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच फिर से युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। कारोबारी प्रतिबंधों से बाजार में डर है।दुनियाभर के शेयर बाजार गिरावट की ओर है। कच्चे तेल की कीमतें सर्वोच्च स्तर की ओर है। ऐसे में दुनिया सुरक्षित निवेश की ओर भाग रही हैं। अब निवेशकों ने बुलियन मार्केट तरफ रुख कर लिया है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने की कीमतें नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

 

कामेक्स पर सोना 1914 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला और इंदौर में सोना केडबरी 250 रुपये उछलकर 51150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके समर्थन में चांदी में भी लेवाली जोरदार रहने से इंदौर में चांदी 525 रुपये उछलकर 65100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि इंदौर सराफा बाजार में गहनों में वैवाहिक खरीदारी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1914 नीचे में 1885 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.30 नीचे में 23.90 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

 

इंदौर में सोना केडबरी रवा 51100 सोना (आरटीजीएस) 51700 सोना 22 कैरेट (91.60) 47360 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना केडबरी 50850 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, चांदी चौरसा 65100 चांदी कच्ची 65200 चांदी (आरटीजीएस) 65700 रु. प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 64575 रुपये पर बंद हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!