उज्जैन। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को उज्जैन आएंगे। वे यहां 6247 करोड़ रुपये से बनने वाली 11 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित उनके सात मंत्री, 12 विधायक और पांच सांसद भी शामिल होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर एमएल पुरबिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे उज्जैन आएंगे। वे कोठी पैलेस के निकट बने दिव्यांग पार्क का निरीक्षण कर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।
दोपहर 1.30 बजे आगर रोड स्थित मकोड़ियाआम चौराहे पर उज्जैन-देवास, उज्जैन-गरोठ, उज्जैन-बदनावर फोरलेन, उज्जैन-झालावाड़ और जीरापुर-सुसनेर टूलेन सहित 11 सड़कों का शिलान्यास करने आ रहे हैं। दोपहर तीन बजे इंदौर रवाना होंगे। समारोह में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव आदि शामिल होंगे।
समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया फ्रीगंज से महाकालेश्वर मंदिर तक फ्लाई ओवर बनाने, उज्जैन-आगर रोड को फोरलेन में तब्दील करने, पीथमपुर-जावरा मार्ग को उज्जैन- तराना-उन्हेल-नागदा बायपास से जोड़ने की मांग केंद्रीय मंत्री से करेंगे।