MP के इन जिले में हल्की हल्की बूंदाबांदी की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में सुबह और रात के समय ही ठंडक का अहसास हो रहा है। प्रदेश में सबसे कम पारा 12 डिग्री खजुराहो में रहा। खंडवा-खरगौन में दिन का तापमान 36.5 डिग्री को छू गया। कुछ सिस्टम एक्टिव होने से आज कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से ऊपर ही है। प्रदेश भर में सामान्य से कहीं ज्यादा है। खजुराहो में 12, नौगांव में 12.6, उज्जैन में 12.8, नरसिंहपुर-रीवा में 13, मंडला में 13.5, राजगढ़ में 13.8, धार-ग्वालियर-रतलाम में 14, दतिया में 14.3, भोपाल में 14.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। अगले 24 घंटों की बात करें तो रीवा संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर, डिंडौरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले कई सिस्टम इस समय एक्टिव दिख रहे हैं। पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। हालांकि इससे ठंड बढ़ने के आसार कम ही हैं। 26 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक लंबी ट्रफ रेखा पूर्वी मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार से होती हुई पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है जो 24 फरवरी से 26 फरवरी के बीच इन इलाकों में एक मौसम की गतिविधि को प्रेरित करेगा। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर अपनी धुरी के साथ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में एक ट्रफ के रूप में 23°उत्तरी अक्षांश के उत्तर में लगभग 50°पूर्वी देशांतर के साथ देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!