CM शिवराज के कार्यक्रम में होम मिनिस्टर के लिए कुर्सी नहीं, तो भड़के नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मुख्यमंत्री चौहान के पौधरोपण अभियान को एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंच पर कुर्सी न होने की वजह से नाराज हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पौधा रोज अभियान का 1 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा संगठन ने कार्यक्रम का आयोजित किया। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं देखने को मिली। पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज हो गए। वहीं, मीडिया कर्मी के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की।

 

गुरुवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंच पर कुर्सी नहीं होने से जनता के पीछे कुर्सी पर जाकर बैठ गए। भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मनाने पहुंचे तो उनको जमकर फटकार लगा दी। हालांकि बाद में नरोत्तम मिश्रा वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर मंच पर पहुंचे। बता दें सुमित पचौरी को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का खास माना जाता है।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर भाजपा के जिम्मेदार नेता गुटबाजी के चक्कर में कब तक अपने वरिष्ठ नेताओं का यूं ही अपमान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि छुटभैये नेताओं को मंच से उतारकर उनको जगह दी गई। सीएम इन वेटिंग के साथ यह व्यवहार

पौधरोपण कार्यक्रम में पुलिस कर्मी मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करते दिखे। इसका एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें मीडियाकर्मी मुख्य अतिथियों के पौधरोपण कार्यक्रम को कवर कर रहे थे। तभी एक पुलिसकर्मी, एक मीडिया कर्मी का हाथ खींचकर नीचे गिरा देता है। इसे लेकर मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई। जिसके बाद डीएसपी जोन-1 की तरफ से आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते वह कार्यक्रम के बीच से निकल गई। उनके स्टाफ की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर घर पर आराम कर रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!