भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 530 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में काेरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। गुरुवार को 67367 जांच में 530 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, भोपाल और सीहोर में दो मरीजों की मौत हुई है। अभी प्रदेश में 4809 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा 101 नए मरीज भोपाल में मिले हैं। इसके अलावा इंदौर में 36, मंडला में 23, जबलपुर में 21, रायसेन में 21, पन्ना में 18, बालाघाट में 18, बैतूल में 12, छतरपुर में 15, दमोह में 16, होशंगाबाद में 17, मंदसौर में 10, रीवा में 11, सागर में 14, सतना में 12, सीहोर में 16, सिवनी में 11, शिवपुरी में 17 समेत अन्य जिलों में 10 नए मरीज मिले हैं।
प्रदेश के दो जिले भिंड और बुरहानपुर कोरोना फ्री हो गए है। यहां पर कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं, गुरुवार को आगर मालवा, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, खंडवा में कोई नया केस नहीं मिला।