इंदौर। रूस के द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली जिससे घरेलू वायदा बाजार में सोना पिछले सप्ताह 2600 रुपये तक तेज हुआ और इसके भाव 52797 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तरों पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में सोने का यह स्तर अगस्त 2020 के बाद सर्वोच्च है। बीते कारोबारी सप्ताह में चांदी के भाव भी 4100 रुपये तेज हुए। चांदी ने 68000 तक के ऊपरी स्तरों को छुआ। कच्चे तेल के दाम भी 2014 के उच्चतम स्तरों पर पहुंच गए हैं। दुनिया के प्रमुख देशो द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं जिससे मुद्रास्फीति बढ़ने के आसार दिखाई देने लगे हैं। वैश्विक शेयर बाजारो में बिकवाली का दबाव हावी है। रूस के शेयर बाजार 40 प्रतिशत तक टूटते दिखे हैं।
अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी के भाव में महामारी के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है जो मुद्रास्फीति को बढ़ाने में भूमिका निभाएगी। स्वास्तिक फिनमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार हालांकि कच्चे तेल में पहले से तेजी जारी रहने के कारण बाइडन प्रशासन रूस के तेल और गैस पर प्रतिबंध लगाने से परहेज कर रहे हैं जिससे पिछले सप्ताह के अंत तक सोने-चांदी के साथ कच्चे तेल के भाव में ऊपरी स्तरों सुधार दर्ज किया गया है। सामान्यत: सोने के विपरीत दिशा में चलने वाला डालर इंडेक्स, मजबूत होने से रुपये पर दबाव बढ़ने लगा है। जिससे सोने और चांदी के भाव में सुधार के साथ अस्थिरता भी बढ़ी है। आने वाले सप्ताह में अमेरिकी फेड चेयरमैन पावेल की टिप्पणी महत्वपूर्ण है जिसमे 16 मार्च को होने वाली फेड बैठक में ब्याज दरों को लेकर संकेत मिलेंगे। साथ ही अमेरिकी पैरोल के आंकड़े और रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान तेल उत्पादक (ओपेक) और नान ओपेक देशों की बैठक भी कीमती धातुओं के लिए महत्वपूर्ण है।
नए सप्ताह में भी अस्थिरता का दौर जारी रहेगा। अप्रैल वायदा सोने में 53000 रुपये पर प्रतिरोध है और 50400 रुपये पर सपोर्ट है। अप्रैल वायदा चांदी में 65000 रुपये पर सपोर्ट और 67000 रुपये पर प्रतिरोध है। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस रुस यूक्रेन के बीच बातचीत होने की संभावनाएं बताए जाने से शुक्रवार को शेयर मार्केट में अच्छी रिकवरी आने से निवेशकों की बुलियन मार्केट में जोरदार बिकवाली देखने को मिली जिससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में शुक्रवार को सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली।
शुक्रवार को कामेक्स पर 41 डालर टूटकर 1888 डालर प्रति औंस और चांदी 23 सेंट घटकर 24.26 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। इससे शनिवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव मंदी के साथ खुले। इंदौर में शनिवार को सोना 500 रुपये टूटकर 51250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये टूटकर 65500 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर भी बाजार में ग्राहकी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। केडबरी रवा 51250 सोना (आरटीजीएस) 51550 सोना 22 कैरेट (91.60) 47220 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शुक्रवार को सोना केडबरी 51750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 65500 चांदी कच्ची 65600 चांदी (आरटीजीएस) 65300 रु. प्रति किलो रह गई। शुक्रवार को चांदी 65700 रुपये पर बंद हुई थी।