इंदौर। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में इंदौर सराफा बाजार अधिकृत रूप से बंद रहा लेकिन सीमित रूप से प्राइवेट में कामकाज हुए। रूस-यूक्रेन युद्ध से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों के साथ ही निवेशकों की सक्रियता बराबर रहने से भाव में तेजी का वातावरण जारी रही। मंगलवार को कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1925 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.61 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इस वजह से घरेलु सराफा बाजार में भी प्राइवेट कामकाज में सोने और चांदी की कीमतों में सुधार रहा।
इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपये बढ़कर 51700 प्रति दस ग्राम और चांदी 200 रुपये बढ़कर 65700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। व्यापारियों का कहना है कि उक्त दामों पर ग्राहकी अटकने लगी है। इंदौर में सोना केडबरी-रवा 51600 सोना (आरटीजीएस) 52050 सोना 22 कैरेट (91.60) 47680 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना केडबरी 51250 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 65500 चांदी कच्ची 65600 चांदी (आरटीजीएस) 65300 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को चांदी 65500 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना स्टेंडर्ड का रेट 52300 रुपये, सोना रवा 52200 रुपये, 22 कैरेट 47900 रुपये, 18 कैरेट 39250 रुपये प्रति दस ग्राम है। चांदी पाट 67600 रुपये और चांदी टंच 67500 रुपय प्रति किलो है। सिक्का का रेट 800 रुपये है। एक दिन पहले उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 51500 रुपये, सोना रवा 51400 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी पाट 66000 रुपये, चांदी टंच 65900 रुपये प्रति किलो और सिक्का 800 रुपये प्रति नग था।