शिवपुरी।अगर भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीत जाए तो मैं राज भवन के सामने अपना मुंह काला कर लूंगा। यह बात कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने गुरूवार को नरवर में नगर परिषद चुनाव प्रचार के दौरान आमजन को मंच से संबोधित करते हुए कही। वह नरवर नप के वार्ड क्रमांक 10 में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अगर भाजपा काे प्रदेश से उखाड़ कर फेंकना है तो उन्हें अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काम करना होगा। फूल सिंह बरैया का तो यहां तक कहना था कि अगर कांग्रेस को एससी, एसटी व मुस्लिम समाज का वोट मिल गया तो कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने में भी कामयाब हो जाएगी। बकौल बरैया पिछली बार जब कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई थी तो कांग्रेस को एक करोड़ 30 लाख वोट मिले थे। तत्समय कांग्रेस एससी, एसटी और मुस्लिम समाज का वोट पूरा नहीं ले पाई थी। इनका वोट प्रदेश में 2 करोड़ 36 लाख है, अगर यह पूरा वोट कांग्रेस को मिल गया तो भाजपा अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगी।
नरवर नगर परिषद के पिछले चार साल से पेंडिंग पड़े चुनाव न्यायालय के दखल के बाद होने जा रहे हैं। मतदान 6 मार्च को होगा। नरवर नगर परिषद के यह चुनाव एक भाजपा कार्यकर्ता नरवर निवासी बृजेश सिंह उर्फ बल्लू तोमर द्वारा उच्च न्यायालय ग्वालियर में लगाई गई याचिका के फैसले के क्रम में कराए जा रहे हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन, निर्वाचित पार्षदों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से कराया जाएगा। निर्वाचन एक जनवरी 2021 की प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 21 अक्टूबर 2014 में प्रकाशित महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण एवं कलेक्टर शिवपुरी द्वारा कराए गए वार्डों के आरक्षण के अनुसार कराया जाएगा। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराए जाएंगे।