दमोह। दमोह के पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में है। इस बार उन्होंने कद्दावर नेता और प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। विधायक रामबाई रविवार को रहली विधानसभा के पटना बुजुर्ग गांव में चल रहे संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर अतिथि शामिल हुईं। जहां पर उन्होंने पहले क्रिकेट का मजा लिया। फिर मंच पर खड़े होकर जनता से पूछा “क्या? आप लोग चाहते हो मैं रहली विधानसभा से चुनाव लड़ूं”। विधायक के सवाल पर वहां मौजूद हजारों लोगों ने हाथ खड़े कर हां कह दिया। विधायक ने दोबारा पूछा, तब भी लोगों ने हां ही कहा। इसके बाद विधायक ने कहा कि यदि ऐसा है तो मैं यहां से जरूर चुनाव लड़ूंगी।
रहली विधानसभा से चुनाव लड़ने के विधायक के बयान पर जब उनसे दोबारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां यदि यहां की जनता चाहती है तो उन्हें रहली विधानसभा से चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके पहले भी इस क्षेत्र के लोग मेरे पास आकर ये बात कह चुके हैं। यदि जनता चाहती है तो मैं जरूर लड़ूंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे क्षेत्र के कद्दावर विधायक (मंत्री गोपाल भार्गव) को मात दे पाएंगी। तो उन्होंने कहा कि मैं किसी को मात देने का सोचकर चुनाव नहीं लड़ती। मैं तो सोचती हूं, जीत-हार परिणाम है, कोशिश करना मेरा काम है।
रामबाई का ये बयान अचानक दिया गया बयान नहीं है। बता दें कि विधायक रामबाई और मंत्री गोपाल भार्गव के बीच अंदरूनी जंग चल रही है। मामला हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड से जुड़ा है, जिसमें विधायक के पति, देवर और परिवार के कई लोग जेल में बंद है। इस मामले में चौरसिया हत्याकांड के पक्ष में गवाही देने वाले गवाह गोपाल भार्गव के संपर्क के हैं। उन सभी ने रामबाई के पति व परिजनों के खिलाफ गवाही दी है। विधायक मानती हैं कि उनके परिवार के लोगों के खिलाफ गवाही देने वालों को मंत्री भार्गव का संरक्षण है।