राशि। अगर आपका पिछला महीना ठीक नहीं गया है, तो घबड़ाने की जरुरत नहीं, मार्च में महीने में आपकी किस्मत खुल सकती है। दरअसल मार्च में तीन ग्रह बुध, सूर्य और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के स्थान परिवर्तन का करीब-करीब हर राशि के जातकों पर असर पड़ेगा। इसकी वजह से जहाँ कुछ जातकों के जीवन में अनुकूलता आएगी, तो वहीं कुछ जातकों को ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
बुध – मार्च में सबसे पहले बुद्धि, संवाद, व्यापार और वाणिज्य आदि के कारक बुध देव अपनी राशि बदलेंगे। 6 मार्च, रविवार की सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर बुध मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में विराजमान हो जाएंगे। लेकिन 18 मार्च, को बुध कुंभ में ही अस्त भी हो जाएंगे। इसके बाद वे 24 मार्च को मीन में गोचर करेंगे।
सूर्य – इस माह का दूसरा राशि परिवर्तन सूर्य देव का होगा। नेतृत्व, अधिकार, आदेश और स्वाभिमान आदि के कारक सूर्य मंगलवार, 15 मार्च की सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे।
शुक्र – मार्च का तीसरा व सबसे अंतिम राशि परिवर्तन, शुभ ग्रह माने जाने वाले शुक्र देव का होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं, रोमांस, उत्साह और कला आदि के कारक शुक्र, 31 मार्च की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर कुंभ राशि में अपना गोचर करेंगे।
मेष राशि – इस राशि के जातकों को इन तीन ग्रहों के प्रभाव के कारण मार्च में उत्तम परिणाम मिलने की संभावना है। ये ग्रह सबसे अधिक आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार करेंगे, और आपकी आमदनी बढ़ेगी। करियर में भी आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के लिए बॉस से तारीफ मिल सकती है। भविष्य में ये तरक्की में मदद करेगा। कुछ जातकों को उनका अटका हुआ धन भी अचानक मिल जाएगा।
वृषभ राशि – इस राशि के जातकों के जीवन में भी इन 3 ग्रहों का शुभ प्रभाव दिखेगा। इस दौरान पारिवारिक जीवन में अनुकूलता लाने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा आमदनी में वृद्धि की वजह से आप भविष्य के लिए सुरक्षित महसूस करेंगे। पुराने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अटके हुए काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे।
मिथुन राशि – इस राशि के जातकों के लिए ग्रहों का गोचर आर्थिक दृष्टि से बहुत फायदेमंद होनेवाला है। नौकरपेशा जातकों के लिए वेतनवृद्धि के योग बनेंगे और कारोबारियों को अच्छा मुनाफ़ा कमाने के अवसर मिलेंगे। इस दौरान आप वाहन या प्रॉपर्टी ख़रीदने की योजना भी बना सकते हैं। नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को अच्छी कंपनी से ऑफर मिल सकता है।
तुला राशि – इस राशि के जातकों के लिए तीन ग्रहों का प्रभाव उनके पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंधों पर पड़ेगा। निजी जीवन में आपको बहुत शुभ फल मिलने के योग हैं। शादीशुदा जातकों को अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और युवाओं को प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता दिखेगी। कार्यक्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन के योग बन रहे हैं। पदोन्नति और वेतन वृद्धि की संभावना अधिक है।
धनु राशि – इस राशि के जातकों के लिए राजयोग जैसी स्थिति बन रही है। इस महीने आपको उम्मीद के अधिक धन लाभ मिलेगा। धन-धान्य में अचानक इजाफा होने से आप अपने किसी बड़े ऋण या कर्ज से भी मुक्ति पाएंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी आपके पक्ष में फैसला आने की संभावना है। कुल मिलाकर इस महीने आपके लिए बहुत अनुकूल स्थितियां बन रही हैं।
Recent Comments