रायसेन। रायसेन में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मदद मांगने के लिए महिला ने डायल 100 को कॉल किया तो कॉन्स्टेबल ने उसे गालियां दीं। गांव में लड़ाई हो रही थी। महिला को कॉन्स्टेबल थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने का कहता रहा। जब महिला ने कहा कि उसे अभी मदद की जरूरत है तो वह मौके पर जाने को तैयार तो हुआ, लेकिन गालियां देने के बाद। दोनों की बातचीत का ऑडियो सामने आया है। SP विकास कुमार शाहवाल ने सुल्तानपुर थाने के कॉन्स्टेबल राजा राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बातदे सुल्तानपुर के वार्ड-15 बड़ा दुनाया की रहने वाली एक महिला ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी। कॉन्स्टेबल ने पहले तो कॉल नहीं उठाया। फिर बात की, लेकिन अभद्रतापूर्वक। एसपी शाहवाल ने बताया कि जिस तरह से आरक्षक ने महिला के साथ बात की है, वह अशोभनीय है। आरक्षक की इस हरकत के कारण उसे लाइन अटैच किया है।
कॉन्स्टेबल : 100 डायल को कॉल किया था।
महिला : हैलो कौन… बोलिए।
कॉन्स्टेबल : 100 नंबर थाना सुल्तानपुर से बात कर रहा हूं।
महिला : दुनाया वार्ड नंबर- 15 में लड़ाई हो रही है।
कॉन्स्टेबल : दुनाया गाड़ी तो आ नहीं पाती। कैसे आएंगे।
महिला : गाड़ी नहीं आ पाती, लेकिन कुछ तो करना पड़ेगा।
कॉन्स्टेबल : अब बाई तुम बताओ कैसे आएं। हम पैदल आ नहीं पाएंगे।
महिला : नाव से आ जाओ, हम यहां उतार लेंगे।
कॉन्स्टेबल : नाव में मैं नहीं बैठ पाता हूं।
महिला : क्यों नहीं बैठ पाते हो, यानी हमें कुछ भी हो जाए।
कॉन्स्टेबल : थाने में रिपोर्ट करो।
महिला : रिपोर्ट की थी।
कॉन्स्टेबल : डायल -100 में थोड़ी रिपोर्ट होती है, थाने पर करो रिपोर्ट।
महिला : दोपहर में थाने पर भी शिकायत की थी।
कॉन्स्टेबल : दोपहर में शिकायत की थी तो होगी कार्रवाई,
तत्काल कार्रवाई थोड़ी न होती है।
महिला : कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी तो लड़ाई हो रही है,
हमें आपकी जरूरत है। आप कहीं से आओ… कैसे आओ… हमें नहीं पता।
कॉन्स्टेबल : ठीक है, कहां पर आना है।
महिला : बड़ी दुनाया।
कॉन्स्टेबल : तू बता, कौन से दुनाया आना है।
महिला : तुम पहले तमीज से बोलो।
कॉन्स्टेबल : तेरी तमीज को जाने दे… तू, सुन मेरी बात…
महिला : पहले तुम यहां आओ, फिर बताते हैं।
कॉन्स्टेबल: हां, हां… आ रहे हैं… वहीं आ रहे, तेरे घर पेई, तेरी…