27.7 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

गर्लफ्रेंड की बहन को मनचले ने बताया कॉलगर्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must read

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनाप-शनाप लिख दिया था। फिर जबरदस्ती पहले तो खुद युवती के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ब्लेकमेलिंग पर उतर आया।

 

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि होशंगाबाद की रहने वाली लड़की इंदौर में ही नौकरी करती है। उसके रिश्तेदार भी यहीं रहते हैं। गांधी नगर का दीपक सोनी विजय नगर की निजी कंपनी में नौकरी करता है। फरियादी की रिश्तेदार से दीपक की दोस्ती हो गई थी और वो एक-दूसरे से मिलने लगे थे। एक बार फरियादी भी उससे मिलने पहुंची, तो उसने दीपक को देखने के बाद रिश्तेदार लड़की से कहा कि ये लड़का ठीक नहीं है, तुम्हें धोखा दे सकता है।

 

 

लड़की ने उसकी बात मान ली और दीपक से दूरी बना ली। दीपक ने जब लड़की से बातचीत करने की कोशिश की तो उसने कह दिया कि तुम अच्छे लड़के नहीं हो, मेरी बहन ने तुम्हारी करतूत देख ली है। दीपक ने इसी बात का बदला लेने के लिए फरियादी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा और फेसबुक पर उसका मोबाइल नंबर और फोटो डालकर कालगर्ल बता दिया। फरियादी के नंबर पर फोन आने लगे तो वो माजरा समझ नहीं पाई। बाद में जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि किसी ने बदनाम कर दिया है। विजय नगर पुलिस को शिकायत होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो नंबर दीपक का निकला।

 

फरियादी ने ये भी बताया कि दीपक ने एक बार बिना बताए उसके खाते में 3500 रुपए डाल दिए थे और मना करने पर गंदे मैसेज कर रहा था। फिर ये कहने लगा कि तुम अगर बदनामी से बचना चाहती हो तो मुझे दस हजार रुपए दो, नहीं दोगी तो तुम्हारे बारे में अनाप-शनाप लिखूंगा। सोशल मीडिया पर इतना बदनाम कर दूंगा कि कहीं रिश्ता नहीं हो पाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!