भोपाल। मध्य प्रदेश सक्रिय तीन सिस्टमों के चलते प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। बुधवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे, बिजली कड़की और बारिश भी हुई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर-चंबल, विंध्य और मालवा-निमाड़ संभाग समेत 22 जिलों में बारिश की आशंका है। बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को भी भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने मौसम के मिजाज में बदलाव की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ने और पारा लुढ़कने के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी तीन सिस्टम सक्रिय हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ, अरब सागर के कोंकड़ तट से लेकर केरल तक ट्रफ और उत्तरी गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, इन तीनों का व्यापक असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है, जिसके चलते अचानक प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को पश्चिम मध्य प्रदेश में इंदौर सहित अन्य संभागों में बारिश होने के आसार जताए हैं। ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों के साथ सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, उज्जैन, धार, देवास, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
बुधवार के सबसे कम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रीवा और गुना में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। रतलाम, दमोह, खरगौन में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा।बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। रतलाम में 8, गुना में 2.7, उज्जैन में 2.0, सागर में 1.2, नौगांव 1.0, खजुराहो 0.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।