भोपाल। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के कुछ गांव के लोग अपने राज्य के अन्य लोगों से करीब 11 रुपये सस्ता पेट्रोल खरीद रहे हैं। एमपी के पन्ना, छतरपुर और सतना जिले यूपी की सीमा से लगे हुए हैं. इन जिलों के रहवासी उप्र के बांदा जिले के 9 पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं। पेट्रोल यहां 11 रुपये तो डीजल लगभग 5 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसीलिए एमपी के किसान खेती संबंधी कार्यों और वाहनों के लिए बड़ी मात्रा में बांदा से डीजल-पेट्रोल ले जाते हैं। यही वजह है कि इन पेट्रोल पंपों की खपत बढ़ी हुई है। उप्र के बांदा जिले की बॉर्डर पड़ोसी राज्य एमपी के तीन जिलों पन्ना, छतरपुर और सतना से जुड़ी है।
आपको बात दे छतरपुर जिले के मटौंध और गिरवां, सतना जिले का कालिंजर थाना क्षेत्र और पन्ना जिले के नरेनी कोतवाली क्षेत्र का करतल गांव बांदा सीमा से जुड़ा हुआ है। गिरवां से लेकर कालिंजर तक नौ पेट्रोल पंप हैं. इन पेट्रोल पंपों पर सबसे ज्यादा डीजल की खपत होती है। गिरवां थाना क्षेत्र में निहालपुर गांव पड़ोसी राज्य से जुड़ा है। यहां स्थित दादा किसान सेवा केंद्र पंप मालिक मनीष कुमार शुक्ला के मुताबिक, उनके यहां रोजाना करीब 6000 लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल की खपत होती है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के पीली कोठी स्थित पेट्रोल पंप रामचंद्र एंड ब्रदर्स के मालिक संतोष कुमार के मुताबिक रोजाना 4000 लीटर डीजल और 6000 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है।
बांदा में पेट्रोल की कीमत 97.17 रुपये प्रति लीटर है तो छतरपुर, पन्ना में 108.67 रुपये प्रति लीटर। इस तरह यूपी में पेट्रोल 11.50 रुपये सस्ता है। इसी तरह बांदा में डीजल की कीमत 87.68 रुपये है तो छतरपुर में 92.18 रुपये। इस तरह 4.50 रुपये का अंतर प्रति लीटर आता है। छतरपुर के ग्रामीणों के मुताबिक, बांदा के पंपों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम है. ऐसे में बहुत से लोग फुटकर बिक्री के लिए थोक में ले जाते हैं। कंडेला और रामपुर घाट में जगह-जगह पेट्रोल-डीजल फुटकर में भी मिलता है। छतरपुर के गांव रामपुर घाट और कंडेला गांव के किसानों की मानें तो छतरपुर में डीजल और पेट्रोल यूपी से महंगा है। इससे छतरपुर के कई गांव के किसान खेती किसानी में सिंचाई आदि के लिए डीजल निहालपुर स्थित पंप से पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं। मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 % और डीजल पर 23% वैट है। इसके अलावा एडिशनल टैक्स पेट्रोल पर 4.50 रुपये और डीजल पर 3 रुपये है। साथ ही यहां डीलर कमीशन पेट्रोल पर 3.16 रुपये और डीजल पर 2.10 रुपये है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 19.36 % और डीजल पर 17.08 % वैट लगता है।