भोपाल। मध्य प्रदेश में 6 आतंकी पकड़ाए हैं प्रदेश की राजधानी भोपााल में इन्हें पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसी ने आतंकियों के बड़े मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आतंकी राजधानी के पुराने हिस्से ऐशबाग क्षेत्र में रह रहे थे। बताते हैं कि ये आतंकी यहां थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर किराए पर लेकर रह रहे थे। खुफिया एजेंसी ने यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी जब्त किए हैं।
प्रदेश की राजधानी के पुराने क्षेत्र में आपरेशन चलाकर छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकी जिस बिल्डिंग में रह रहे थे वहां से दर्जन भर से ज्यादा लैपटाप भी जब्त किए गए हैं। यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी मिले हैं। आतंकियों के पास से कई बोरी धार्मिक साहित्य भी बरामद किया गया है।
इनकी निशानदेही पर राजधानी के ही करोंद क्षेत्र के एक मकान में भी छापा मारा जाने की बात सामने आई खुफिया एजेंसी को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी भोपाल में छिपे हैं। इसके बाद जांच कर इसकी तस्दीक की गई और रविवार सुबह इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी निशानदेही पर राजधानी के ही करोंद क्षेत्र के एक मकान में भी छापा मारा जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में शहर के बाहरी करौंदा इलाके में मारे गए छापे में भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। गिरफ्तार आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार टीम में कई आला अधिकारी मौजूद हैं और अन्य एजेंसियां भी इसमें शामिल हो रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में आतंकी मिले हैं। यहां से सिमी आतंकियों के तार जुड़े थे।