भोपाल।मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी अंक फिजिकल टेस्ट के आधार पर दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान सोमवार को विधानसभा में किया। सीएम चौहान राज्यपाल के अभिभाषण पर 7 मार्च को पेा किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने करीब दो घंटे के जवाब के दौरान कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में बंपर भर्तियां होंगी। पुलिस भर्ती में होने वाले फिजिकल टेस्ट में अत्यााधुनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी। ताकि किसी प्रकार की धांधली न हो। चौहान ने कहा कि 50 प्रतिशत अंक फिजिकल टेस्ट (PET) के होंगे सीएम ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और अनेक घोषणाएं भी कीं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के 50 फीसदी अंक करने का लाभ ग्रामीण परिवेश के युवाओं को मिलेगा। यह फैसला साधारण परिवार से आने वाले ग्रामीण युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा में गरीबों और साधारण परिवार के युवा जाते हैं। शारीरिक रूप से पूरी तरह दक्षता के बाद भी कई बार लिखित परीक्षा में बाहर हो जाते हैं। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।