भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल में होली खेली। दोनों ने सीएम हाउस में एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान उनसे होली मिलने कई नेता व अन्य लोग भी पहुंचे। कोरोना के कारण दो साल बाद सीएम हाउस में होली की धूमधाम देखने को मिली। सीएम शिवराज सहित अन्य नेता भी होली के रंग में डूबे दिखे और उन्होंने जमकर रंग-गुलाल
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर लोकप्रिय बुंदेली गीत "मोरी बहू हिरानी है …ऐ भैया मिले" गाकर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और स्नेह, प्रेम, सौहार्द से इस पर्व को मनाने का संदेश दिया।#Holi pic.twitter.com/EBIv7RPaYE
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 18, 2022
पूरा सीएम हाउस होली के रंगों से सराबोर दिखा। इस दौरान सीएम ने बुंदेली गीत भी गुनगुनाया। उन्होंने गाया… मोरी बहु हिरानी है, ऐ भैया मिले बता दईयो..। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा सहित तमाम नेता सीएम हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न वर्गों के लोगों का आना शुरू हो गया था
सीएम शिवराज ने गुरुवार की रात भोपाल के 1250 इलाके में स्थित नूतन मार्केट के सामने और कोलार क्षेत्र की वेस्टर्न कोर्ट सोसाइटी में गौकाष्ठ से निर्मित होलिका की पूजा की व सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दीं। होली के मद्देनजर प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे को अटर्ल पर रखा गया है। पुलिस की हर जगह नजर बनाए हुए है। सिर्फ भोपाल में दो हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है।