19.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

दो बाइको में आमने-सामने जोरदार भिड़त, दो की मौत

Must read

ग्वालियर। इसे अजीब ही बिड़ंवना कहेंगे कि जिस भाई को कुछ देर पहले तक बहन ने टीका का प्रभु से उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना की थी, लेकिन मुरार थाने से फोन गया ओर पता लगा कि एक अन्य तेज रफ्तार बाइक सवार ने इसकी बाइक में टक्कर मारी है। घटना शनिवार शाम की है। युवक ने स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी घायल हुआ था जिसने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। घटना भाईदूज पर बिजौली में बांके बिहारी क्रेसर के पास की है। घटना के बाद पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर दोनों बाइक के सवारों पर लापरवाही से वाहन चलाकर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

उपनगर मुरार के पारसेन गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रायसिंह शनिवार को अपनी बहन से टीका कराने के लिए तुरुप का पुरा आया था। बहन से टीका कराने के बाद वह वापस अपने घर जाने के लिए बाइक उठाई। बाइक लेकर अभी वह बिजौली इलाके में बांके बिहारी क्रेसर के पास मुख्य रोड से निकल रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार हवा में उछले और सिर के बल गिरे। हादसे के बाद वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बचाव में जुट गए। जब धर्मवीर की नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। दूसरी बाइक पर सवार दिलशाद की सांसे चल रही थीं। तत्काल उसे एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।

 

 

भिंड के मौ निवासी दिलशाद पुत्र हैदल अली के परिजन ने बताया कि दिलशाद गोहद में रिश्तेदारों से मिलने के लिए आया था और वापस आते समय हादसे का शिकार हुआ है। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। किसकी तरफ से बाइक की रफ्तार अधिक थी यह तो नहीं बताया जा सकता है, लेकिन इस आमने-सामने से हुई बाइकों की भिडंत में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार बात दे बिजौली टीआई केपी यादव ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवारों का देहांत हो गया है। मृतकों का शव पीएम हाउस भेजकर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। हादसे का कारण दोनों बाइक सवारों का ओवर स्पीड होना बताया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!