सतना। सतना जिले से एक शराबी लड़की का वीडियो वायरल हुआ है। लड़की नशे में धुत है और बीच सड़क ड्रामा कर रही है। एक ओर वह खुद को वकील बता रही है, दूसरी ओर लोगों को जमकर गालियां दे रही है। कई लोगों ने उससे बहस करने की और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसे काबू करने में पुलिस को भी पसीना आ गया।पुलिस जैसे-तैसे उसे थाने ले आई। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करके बाद में उसे छोड़ दिया।
घटना सतना-रीवा मार्ग घटी। शाम करीब 4 बजे सड़क से डस्टर नंबर MP19CB8180 जा रही थी। इसमें ऐश्वर्या सोनी, उसके दोस्त वैभव सिंह भदौरिया और सचिन शुक्ला सवार थे. तीनों शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इस बीच इन्होंने रामपुर बघेलान की तरफ से लौट रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी। गनीमत थी कि दोनों को गंभीर चोट नहीं लगी। टक्कर लगने के बाद एश्वर्या गाड़ी से बाहर निकली और तमाशा मचा दिया। उसके साथ फिर उसके दोनों दोस्त भी गाड़ी से बाहर निकल आए। लड़की ने वहां मौजूद लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया। वह कभी अपने आप को वकील बताती, तो कभी दबंग। बीच सड़क यह ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।
इस बीच चोटिल पति-पत्नी ने कोलगवां थाने पहुंच कर पुलिस से सिकायत की। पुलिस को आने में कुछ देर हुई, तब तक लड़की का नाटक चलता रहा। महिला पुलिसकर्मियों ने जब लड़की को काबू करना चाहा तो उनको पसीना आ गया। वह पुलिस से भी उलझ गई। हालांकि, महिला पुलिस ने बल पूर्वक युवती को गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस तीनों को थाने ले आई और कानूनी कार्रवाई की। गौरतलब है कि रविवार को भी एक वीडियो उज्जैन से वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो किन्नरों की वजह से बवाल मचा। इन किन्नरों ने महाकाल मंदिर में अश्लील डांस का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। एक श्रद्धालू ने ये अश्लील वीडियो देखने के बाद महाकाल पुलिस थाने में किन्नरों के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली।
Recent Comments