नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के तवानगर में बुधवार को मप्र के कृषिमंत्री कमल पटेल ने नाच-गाकर तवा महोत्सव का आनंद लिया। उत्सव में “तवा डैम ने किया है कमाल, किसान हुए मालामाल” गीत पर कृषि मंत्री पटेल ने खूब डांस किया।
हरदा और नर्मदापुरम जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए नहर से पानी छोड़ने एक दिन के तवा महोत्सव का आयोजन हुआ। उत्सव के समापन पर संगीत मंडल द्वारा गीत की प्रस्तुतियां दी। जैसे ही “तवा डैम ने किया है कमाल, किसान हुए मालामाल” गीत शुरू हुआ, कृषि मंत्री कमल पटेल खुद को रोक नहीं पाएं और मंच पर हाथ हिलाते हुए नाचते लगे। नाचते-नाचते कृषि मंत्री पटेल मंच से उतरकर गीत गा रही संगीत मंडली के पास पहुंच गए। नाचने के बाद गीत–संगीत बजा रही मंडल के सदस्यों के ऊपर मंत्री पटेल ने लिफाफे भी न्यौछावर किए। लिफाफों में रुपए रखे गए थे।
तवा महोत्सव में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, सिवनी–मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, कृषि, जल संसाधन विभाग के अधिकारी–कर्मचारी माैजूद थे।