भोपाल। मध्य प्रदेश में जोमैटो हो या कोई भी किसी को भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रैफिक नियम सबके लिए हैं। मैं कंपनी को हिदायत दे रहा हूं कि ये सर्विस शुरू न करे। किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
जौमेटो ने अगले माह से इंस्टेंट फूड डिलीवरी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसमें ग्राहकों को 10 मिनट के अंदर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इस पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि किसी को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने देंगे। फिर चाहे वो जौमेटो हो फिर अन्य कोई।
शहर के अंदर 10 मिनिट में चार किलोमीटर तक कोई कैसे जाएगा। इसमें दुर्घटना की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी वालों को हिदायत दे रहा हूं कि ये सर्विस शुरू न करें और अपनी नीति में बदलाव करें। किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की ही होगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।