Friday, April 18, 2025

भिंड में चार दिन में तीन की हत्या, आज दामाद ने की ससुर की हत्या

भिंड। भिंड में पिछले कुछ दिनाें में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। 4 दिन में तीन हत्याएं हाे चुकी हैं, जबकि दाे लाेगाें काे गाेली मारी गई है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात काे भिंड में दहेज प्रताड़ना के केस में ससुर ने काेर्ट में बयान दिया ताे दामाद ने गाेली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हाे रही है।

 

भिंड शहर के बीएसएनएल भवन के पास रहने वाले व्यक्ति को रात 1:30 बजे उसके दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी का कहना है कि उनकी बेटी को दामाद परेशान कर रहे थे। इससे दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। तीन दिन पहले ही ससुर ने कोर्ट में दामाद के खिलाफ बयान दिया है। इसी के चलते दामाद ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। शहर कोतवाली थाना पुलिस पड़ताल कर रही है। भिंड के मछंड में बाइक से पेट्रोल निकालने पर दो दोस्तों ने अपने साथी की पिटाई की। साथी ने पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो दोनों दोस्त उसे गौरी सरोवर किनारे लेकर गए। महिला पार्क के पास दोस्तों ने कट्टे से अपने साथी पर गोली चला दी। गोली सीने के पास लगी है।

 

भिंड के मौ थाना क्षेत्र में आरोपितों ने पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या करने के इरादे से अधिया से गोलीबारी की। गोली युवक के दाहिने पैर की पिंडली में लगी है। गोली मारने के बाद आरोपित भाग निकले। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आरोपितों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। भिंड जिले की मेहगांव तहसील में घर के सामने आइसक्रीम का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से एक की मौत हो गई। वहीं एक ही परिवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। आरोपितों द्वारा इनमें से एक युवक की पीठ पर तेजाब भी फेंका गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!