ग्वालियर। ग्वालियर में दो साल पहले हुए एक खुदकुशी कांड का खुलासा पुलिस ने किया है। दो साल पहले पूर्व नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा के फार्म हाउस पर एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि मृतक को उसकी एक सोशल मीडिया की महिला दोस्त कोई वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। बार-बार उससे रुपए मांगे जा रहे थे। इससे तंग आकर उसने यह अपनी जान देना बेहतर समझा। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ युवक को खुदकुशी के लिए विवश करने व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कर लिया है।
सिरोल क्षेत्र में पूर्व नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा का फार्म हाउस है। जहां जितेन्द्र (30) पुत्र मचल सिंह काम करता था। वर्ष 2020 में जितेन्द्र ने फार्म हाउस पर ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। जब अन्य कर्मचारियों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। सिरोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और उसके मोबाइल को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पूरे दो साल पुलिस को इस मामले में सबूत जुटाने में लग गए। पुलिस ने बार-बार युवक का मोबाइल सर्च किया। इसके बाद एक सबूत मिला। एक चैटिंग में कोई शबनम नाम की महिला जितेन्द्र को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रही है। जबकि जितेन्द्र की हालत ऐसी नहीं थी कि वह उसे रुपए दे सके। वह लगातार परेशान था और एक दिन उसने तनाव में आकर यह कदम उठा लिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर इस मामले में अज्ञात महिला पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आत्महत्या करने से पहले से जितेन्द्र ब्लैकमेलिंग से परेशान चल रहा था। काफी समय से वह गुमशुम सा रहने लगा था। जब उसे रास्ता नहीं दिखा तो उसने जान दे दी। उसकी मौत के बाद पुलिस ने मोबाइल से ब्लैकमेलिंग का खुलासा किया है। पुलिस ने मोबाइल में मिली चैट से ब्लैकमेलिंग करने वाले नंबर की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह हरियाणा में इस समय एक्टिव है। अब पुलिस नंबर से शबनम नाम की महिला का पता लगा रही है। शबनम के पकड़े जाने के बाद पता लगेगा कि उसके जितेन्द्र से क्या संबंध थे और किस तरह के वीडियो बनाकर वह ब्लैकमेलिंग कर रही थी।
इस मामले में एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पता लगा है कि कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा था जिससे तनाव में आकर उसने जान दी है।