15.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

आज सीएम शिवराज देगे हितग्राहियों को बड़ी सौगात

Must read

छतरपुर। छतरपुर जिला 5.21 लाख पीएम आवासों के गृह प्रवेशम का साक्षी बनने वाला है। गृह प्रवेश कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान खुद आ रहे हैं। इस आयाेजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी भी वर्चुअल रूप से माैजूद रहेंगे। सीएम 11.25 बजे स्टेट प्लेन से खजुराहाे पहुंचेगे, फिर हैलीकाप्टर से सुबह 11.45 बजे तक छतरपुर पहुंचेंगे। यहां बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में शामिल होंगे।

 

सीएम छतरपुर से ही एक बटन दबाकर पूरे प्रदेश के पीएम आवास वाले हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे छतरपुर से ग्राम कदारी जाकर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर दोपहर 2.30 बजे हैलीपेड स्टेशन कैंपस छतरपुर से खजुराहो जाकर वहां से भोपाल रवाना हो जाएंगे। खास बात ये है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। वहीं मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय डा. वीरेन्द्र कुमार, जलशक्ति व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

 

 

प्रदेश के 5.21 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसमें छतरपुर जिले के 26 हजार 175 हितग्राही भी शामिल है। इनमें बड़ामलहरा ब्लाक के 2399, बिजावर के 2564, बकस्वाहा के 1072, छतरपुर के 3284, गौरिहार के 5550, लवकुश नगर के 4585, नौगांव के 1567 और राजनगर ब्लाक के 5154 हितग्राही लाभान्वित होंगे। सीएम छतरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कदारी में पीएम आवास के हितग्राहियों से रूबरू होंगे और हितग्राही पंचू रजक के घर खाना भी खाएंगे।

 

सीएम के छतरपुर आगमन के चलते प्रशासन अलर्ट माेड पर है। जिस सभागार में कार्यक्रम हाेना है, वहां पर भी कड़ी चाैकसी रहेगी। इसके अलावा आवास याेजना का लाभ लेने वाले हितग्राही भी आयाेजन स्थल पर माैजूद रहेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!