ग्वालियर। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) ने अफीम की अवैध खेती पर बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसे सीबीएन द्वारा की गई अभी तक की बड़ी कार्यवाहियों में शामिल किया गया है। भारत सरकार के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कमिश्नर कार्यालय ग्वालियर से दो दलों की टीम को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया था। जहां टीम ने लगातार 3 सप्ताह तक रहकर कार्यवाई को अंजाम देते हुए। अरुणाचल प्रदेश के 2 जिले नामसाई और लोहित में 14000 बीघा में फैली अफीम की अवैध खेती को मौके पर ही नष्ट किया। नष्ट की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 अरब 62 करोड़ रुपए आंकी गई है।
ऑपरेशन के दौरान सीबीएन दल ने कई चुनौतियों को किया पार
सीबीएन हेडक्वार्टर भारत की ग्वालियर से गई इस टीम ने कार्रवाई के दौरान कई संघर्ष और चुनौतियों का सामना किया। सीबीएन के अधीक्षक प्रशांत काम्बले ने बताया कि कार्यवाही के दौरान घने जंगलों के बीच टीम के ऊपर माफियाओं ने पथराव किया, रास्ते में लोहे की कीले बिछा दी, जिससे टीम के वाहन पंचर हो जाये। कार्रवाई के लिए सीबीएन नीमच और ग्वालियर में पदस्थ अधिकारियों के दल बनाए गए। ये फरवरी के अंत में अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे।