15.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज ने गाया बाहुबली गाना, उमा भारती से कही ये बड़ी बात

Must read

उज्जैन। उज्जैन में गौरव दिवस के मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगर कैलाश खेर के साथ सुर से सुर मिलाए। सीएम ने बाहुबली का सॉन्ग जय-जयकारा… गाया। उमा भारती का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा- मेरा बस चले और यह विश्वास हो जाए कि केवल दारू बंद करने से बंद हो जाएगी तो मैं एक दिन भी नहीं लगाता। लेकिन, ऐसा होता नहीं है। इसीलिए पहले नशा-मुक्त समाज बनाएंगे। लोग नशा छोड़ेंगे, तो अपने आप दुकानें बंद हो जाएंगी।

कुछ दिन पहले ही उमा भारती ने भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर मारकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद से प्रदेश में एक बार फिर शराबबंदी की मांग उठने लगी है। सीएम गौरव दिवस के मंच से भी गुंडे-माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में दिखे। कलेक्टर-SP को कहा कि गुंडे-बदमाशों को छोड़ना नहीं है। जिस किसी ने भी बेटियों पर आंख उठाई तो जमींदोज कर दिए जाएंगे। मकानों और दुकान का पता नहीं चलेगा। ऐसे बदमाशों पर बुलडोजर चलेगा

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के बच्चों की पढ़ाई के लिए एक संकल्प लेता हूं। ऐसे बच्चों का प्रवेश शुल्क और पूरी शिक्षा के लिए फीस मामा भरेगा। उन्होंने उज्जैन को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया। मौके पर मुख्यमंत्री ने महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा प्रकाशित ‘विक्रम पंचांग’ और ‘भारत विक्रम’ यू-ट्यूब चैनल का लोकार्पण किया। 4000 हजार रोजगार देने वाली कंपनी की सौगात दी। प्रतिभा सिंटेक्स शहर में 150 करोड़ रुपए की लागत की यूनिट लगा रही है, जो की जल्द ही बनकर तैयार होगी।

 

मुख्यमंत्री की संकल्पना के अनुरूप 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा का दिन ‘उज्जैन गौरव दिवस’ के रूप में मनाया गया। रामघाट पर रोशनी से नहाई शिप्रा के बीच रात 8 बजे कैलाश खेर की परफॉर्मेंस शुरू होकर देर रात तक चली। खेर ने अपने बैंड कैलासा साथ अपने हिट्स सॉन्ग गाए। उन्होंने कहा कि पहली बार वह नदी के बीच गा रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!