सीएम शिवराज ने शराबबंदी को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

नर्मदापुरम । पूर्व सीएम उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रही हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीधे शब्दों में दे दिया। CM ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाएगी। नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचे सीएम ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।

सीएम ने ये बात माखननगर (पुराना नाम बाबई) में कही। वे राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह में पहुंचे थे। माखननगर गौरव दिवस के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार अकेली पूरा प्रदेश नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर सोचना पड़ेगा। सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश का गेहूं निर्यात होगा। दिल्ली में इस सिलसिले में आज मीटिंग करने जा रहा हूं। दो बैठकें पहले भी कर चुका हूं।

सीएम शिवराज ने साथ ही कहा- अपराधियों को दफन करना जरूरी है। सिर्फ जेल भेजना पर्याप्त नहीं है। जेल गए और जमानत पर आ गए। ऐसा तोड़ूंगा कि जीने के लायक नहीं बचेंगे। आर्थिक कमर तोड़ देंगे। उन्होंने श्लोक पढ़ा- शठे शाठ्यं समाचरेत् यानी दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए। ये एक नीति वाक्य है जिसका उल्लेख महाभारत में बिदुर और घृतराष्ट्र के बीच संवाद में आया है। ये बिदुर नीति का भाग है।

सीएम के कार्यक्रम से पहले माखनलाल चतुर्वेदी के प्रतिमास्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्वागत द्वार गिर गया। हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। मुख्यमंत्री ने माखन नगर में बस स्टैंड और‎ हाईस्कूल में स्टेडियम का‎ लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!