G-LDSFEPM48Y

MP बोर्ड 10वी-12वी का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी

भोपाल।मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड की ओर से परिणामों की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। इसके बाद वे छात्र जिन्होंने एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने पंजीयन क्रमांक, रोल नंबर और जन्मतिथि आदि की जरूरत पड़ेगी। हम आपको इस खबर के माध्यम से परिणाम को चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएंगे

 

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक बोर्ड की ओर से परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है और यह कार्य पूरा होते ही परिणाम को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की ओर से अब तक परिणाम जारी होने की तारीखों को लेकर किसी भी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

 

 

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 12 मार्च, 2022 के बीच किया गया था। कोरोना महामारी के संकट में कमी आने के बाद बोर्ड ने परीक्षा को राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित कराया था। इसके बाद से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा के परिणाम के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है।

 

सबसे पहले छात्र MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या बारहवीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें और सबमिट करें।

अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!