ग्वालियर। एक बार फिर समाज और परिवार को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक 13 वर्षीय नाबालिग से उसके चाचा ने दुष्कर्म कर दिया। बालिका को उसका चाचा डबरा से पेपर दिलाकर ला रहा था, तभी बीच रास्ते में उसने इस घटना का अंजाम दे दिया। मामले में आरोपित के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना मंगलवार की है। भितरवार एसडीओपी अभिनव बारंगे व थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार का कहना है कि ईटमा गांव निवासी चाचा अपनी 13 साल की भतीजी को पेपर दिलाकर डबरा से गांव लौट रहा था, तभी उसने बीच रास्ते में बालिका के साथ दुष्कर्म कर दिया। बाद में बालिका अपने स्वजनों के साथ करहिया थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 376, पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपित चाचा फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी सिकरवार का कहना है कि आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
मंगलवार की दोपहर विकासखंड के ग्राम कछौआ स्थित दोहरी पहाड़ी के पास अज्ञात कारणों के चलते 20 से 25 बीघा में कंबाइन मशीन गेहूं कटने के बाद भूसा बनाने के लिए खड़ी लगभग एक लाख रुपये की कीमत की गेहूं की नरवाई जलकर राख हो गई। जिसके कारण संबंधित पीड़ित किसानों के ऊपर साल भर के भूसे का संकट गहरा गया है। वहीं उक्त आगजनी की घटना में जहां एक ओर 20 से 25 बीघा में खड़ी गेहूं की नरवाई जलकर राख हो गई है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की करोड़ों रुपये की खेतों में पककर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो सकती थी। जैसे ही ग्रामीण जनों को आग लगने की जानकारी लगी वैसे ही गांव की महिला पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे भी खेतों में खड़ी फसल को बचाने के लिए तेज गति से चल रही गर्म हवा के साथ विकराल रूप ले रही आग को काबू करने में जुट गए। इस दौरान नगर परिषद बिलौआ से पहुंची फायर बिग्रेड ने बढती हुई आग को बुझाया तब कहीं जाकर किसानों की जान में जान आई। वही किसानों ने उक्त आग लगने की घटना की जानकारी गांव के नजदीक ही स्थित नगर परिषद आंतरी की फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन संबंधित नगर परिषद की फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण नहीं पहुंच सकी। जिस पर पीड़ित किसानों ने आंतरी मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर फायर ब्रिगेड को दुरुस्त न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पता है भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, खेतों में किसानों की फसल खड़ी हुई है, ऐसे में आए दिन आगजनी की घटना घटित होती रहती है। नगर परिषद द्वारा गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही फायर ब्रिगेड को क्यों नहीं दुरुस्त कराया गया