G-LDSFEPM48Y

MP की सड़को पर दौड़ रही तीन करोड़ की कार, जर्मनी से स्पेशल ऑर्डर पर बनी ये कार

इंदौर। स्पीड, स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में फेमस जर्मन लग्जरी सुपर कार इंदौर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। शहर के एक युवा उद्योगपति ने 3 करोड़ रुपए में पोर्शे की इलेक्ट्रिक सुपर स्पोर्ट्स कार टायकन टर्बो- S खरीदी हैं। यह कार पलक झपकते ही 2.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार भारत की दूसरी और मप्र की पहली कार्बन फाइबर और जेड ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन वाली इलेक्ट्रिक सुपर कार है।

यह कार सुपर फीचर्स से लैस है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरैंस 146 एमएम है, लेकिन जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही इसका ग्राउंड क्लीयरैंस 40 एमएम बढ़कर 185 एमएम हो जाता है। इसे खरीदने वाले संस्कार दरयानी बताते हैं कि इस कार का ग्राउंड क्लीयरैंस 30 की स्पीड में भी बढ़ जाता हैं। इस सुपर ईवी कार को कंपनी ने कस्टमर की स्पेशल डिमांड पर तैयार किया हैं। इसमें इंटीरियर व एक्सटीरियर के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं। कार को पूरी तरह से इंसानों ने तैयार किया हैं। कंपनी ने बुकिंग के 8 माह बाद कार तैयार कर इसकी डिलीवरी दी हैं। कार में 40 लाख रुपए से कार्बन फाइबर से इंटीरियर किया गया हैं। इस कार में 7 लाख रुपए का म्यूजिक सिस्टम लगाया गया हैं। वहीं कार में 10.9 इंच का ट्रिपल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0001 भी खरीदा गया है।

इस सुपर कार की बैटरी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर तक की हैं। इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 23 मिनट में 5 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। कार को जब पीथमपुर नेट्रैक्स पर चलाया गया तो यह कार महज 2.6 सेकंड में ही 0 से 100 की रफ्तार पर पहुंच गई। वहीं यह कार नेट्रैक्स पर 255 किमी रफ्तार पर दौड़ी। कर्व पर भी कार की सामान्य स्पीड 200 से ज्यादा थी।

इस कार में ये है खास

इसमें 93.4 केवी-एच की लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 761 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है।
कार 2.6 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा और 5 सेकंड में 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
यह एक कूपे कार है। इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रतिघंटा है।
इंदौर में यह भारत की दूसरी कार हैं। इससे पहले पोर्शे ने मुंबई में यह कार डिलिवर की हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!