मोबाइल की बैटरी फटने से 8 साल की मासूम गंभीर घायल

छतरपुर। इस्तखार खान का 8 साल का बेटा चिंटू खान घर में पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इसी बीच उसने बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर ना लगाकर सीधे बिजली का तार लगा दिया। डायरेक्ट पावर सप्लाई होने के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे वो घायल हो गया।

 

इस्तखार खान का 8 साल का बेटा चिंटू खान घर में पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इसी बीच उसने बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर ना लगाकर सीधे बिजली का तार लगा दिया। डायरेक्ट पावर सप्लाई होने के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे वो घायल हो गया।

 

हादसे के बाद बच्चे को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इस बारे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि बच्चे की दाहिनी आंख में चोट आई है। जिसका इलाज यहां संभव नहीं था। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी मिली है की एक्सपर्ट का कहना है कि अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल और इस तरह के उपकरण से दूर रखना चाहिए। बेफिजूल की क्रिएटिविटी करने से रोकना चाहिए। इससे जान का खतरा हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!