ग्वालियर। शिक्षा देश का भविष्य है, और कोरोना में शिक्षा परएक तरह से विराम सा लग गया था। बुक से पढ़ने वाले बच्चो को ऑनलाइन पढाई का सहारा लेना पढ़ा। सरकार ने भी सभी शिक्षकों को ऑनलाइन के निर्देश दिए थे। जो बच्चे अपने अंतिम वर्ष में पढ़ रहे थे अब उनके एग्जाम करवाए जा रहे है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने ओपन बुक पैटर्न पर परिक्षा लेने का निर्णय लिया। इसी पैटर्न में कल से बीयू की परिक्षा शुरू होंगी। कल सुबह 10 बजे से सभी विषयों के पेपर एक साथ लोड किये जायेंगे। जब स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र ओपन बुक पैटर्न से परिक्षा देंगे। बीयू ने उत्तरपुस्तिका के पहले पेज का प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमे परीक्षार्थी को डिटेल भरनी होगी। परीक्षा घर बैठ कर देनी होगी। इसमें 3 से 4 दिनों के अंदर बच्चो को ए4 साइज के पेपर पर उत्तर लिख कर कॉलेज में जमा करना होगा। इसमें कम से कम 40 पन्ने भरने होंगे।