सोने चांदी की कीमतों में बड़ी उछाल, MP में ये है भाव

इंदौर। रिजर्व बैंक ने अभी किसी तरह की ब्याज दरों या रेपो रेट में वृद्धि से इनकार कर दिया है। मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में पहली बार रिजर्व बैंक महंगाई को लेकर चिंतित दिखा। खबरें आ रही है कि बाजार में रुपये के प्रसार पर नियंत्रण की कोशिशें होगी। आगे-पीछे रेपो रेट में बदलाव भी होगा ही। महंगाई पर रिजर्व बैंक ने चिंता जताई है इससे कीमती धातुओं के दामों में चमक की उम्मीद बंध गई हैं। हालांकि रूस से सोने का उत्पादन बढ़ने की खबरें आ रही हैं। रूस ने जनवरी में सोने के उत्पादन का आंकड़ा जारी किया है। रूस में कुल 19.62 टन सोने का उत्पादन हुआ। बीते साल से यह करीब सवा टन जारी है।

 

अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार पर रूस के उत्पादन के आंकड़े का असर कितना होगा और नरमी आएगी या नहीं इस पर ताजा युद्ध की स्थिति और प्रतिबंधों से संशय बना हुआ है। हालांकि रूस प्रतिबंधों के तोड़ के रूप में सोने के लेन-देन को बढ़ावा दे सकता है। शुक्रवार के बाजार पर नजर डालें तो अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर निवेशकों के साथ सटोरियों की सक्रियता बढ़ने से वायदा काफी उछल गया। कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1935 नीचे में 1927 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.71 नीचे में 24.50 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

 

इससे घरेलु बाजार में भी दोनों धातुओं की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। इंदौर में सोना केडबरी 200 रुपये उछलकर 52700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 375 रुपये बढ़कर 67775 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इंदौर सराफा बाजार में मांग छुटपुट बनी हुई है जिससे भी सोने की तेजी को समर्थन मिला है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!