18.6 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को बताया ये

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच सोशल मीडिया पर नई केमिस्ट्री नजर आ रही है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ की। पहले उमा भारती ने लिखा कि हमारे प्रति एक-दूसरे के लिए सम्मान कम नहीं हो सकता। इसके करीब सवा घंटे बाद ही सीएम ने भी ट्वीट कर लिखा कि उमा जी सोशल रिफॉर्मर भी हैं। बीते 4 अप्रैल को उमा भारती ने लिखा था- मैंने शिवराज जी से दो साल तक हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है। अब बात बाहर आ गई है, तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है? मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं? इसके बाद विपक्षी हमलावर हो गए थे।

 

मुझसे भूल हो गई कि मैं आप सबसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैंने शिवराज जी से मीडिया के माध्यम से संवाद होने की स्थिति के बारे में आपको जानकारी दी, तो मुझे तुरंत ही शिवराज जी का फोन आ गया। हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत हुई। जल्द ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक और निर्णायक चर्चा करेंगे। शिवराज का मेरे प्रति स्नेह व उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कमी नहीं आ सकती। कल रामनवमी के अवसर पर मेरा पहले से ही ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन का कार्यक्रम था। मुझे जानकारी हुई है कि शिवराज जी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कल यानि रविवार को ओरछा नगरी भी अयोध्या की तरह जगमगाएगी।उमा जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। उमा जी केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे मां का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं।’

 

 

बता दें कि पिछले दिनों उमा भारती ने भोपाल के आजाद नगर में शराब दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़ दी थीं। पार्टी ने इससे किनारा भी कर लिया था। इसके बाद दोनों आमने-सामने हो गए थे। उमा भारती ने दु:ख भी जताया था कि हम लोगों की जान लेकर और बेटियों की इज्जत से खेलकर पैसा कमा रहे हैं। इसके बाद शिवराज ने मंच से कहा था कि – मेरा बस चले और यह विश्वास हो जाए कि केवल दारू बंद करने से बंद हो जाएगी तो मैं एक दिन भी नहीं लगाता।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!