Saturday, April 19, 2025

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने युवक को पेट्रोल डालकर जलाया

इटारसी l शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग खेड़ा स्थित आरडी संतुलाल पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी ने पेट्रोल लेने आए एक युवक पर नोजल पंप से पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। घटना के पीछे दोनों युवकों की पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार काबड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी निवासी 21 वर्षीय रितिक साहू के घर पर नवरात्र की बाड़ी रखी हुई है। रात में भजन के बाद रितिक अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पंप गया था, यहां उसके मोहल्ले के रहने वाले पंप कर्मचारी अंकित विश्वकर्मा ने पेट्रोल मशीन के सामने खड़े रितिक के ऊपर नोजल पाइप से पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। आग में झुलसे युवक को देखकर अन्य कर्मचारियों ने उसे किसी तरह बचाया और रात में सरकारी अस्पताल में भर्ती किया। युवक रितिक 20 फीसद आग में जल गया है।

 

बताया गया है कि रितिक और अंकित के बीच कोई रंजिश चली आ रही है, इसी बात को लेकर यह घटना हुई है। पेट्रोल पंप जैसी संवेदनशील जगह पर आग लगने के बाद कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। पुलिस मौके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

 

 

आग में झुलसे युवक ने बताया कि घटना के दौरान उसकी बुआ का लड़का भी था, आरोपित अंकित ने उसे जिंदा जलाने की धमकी देकर कहा कि तुझे पेट्रोल डालकर आग लगा दूंगा, इसी दौरान नोजल से पेट्रोल छिड़ककर उसने माचिस की तीली सुलगाकर उसे आग के हवाले कर दिया। जलते हुए कपड़े फाड़कर किसी तरह अंकित ने आग पर काबू पाया। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। पंप संचालक सत्यम अग्रवाल ने बताया कि दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। युवक के बयान लेकर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!