Saturday, April 19, 2025

बैंक से जुड़े काम जल्द निपटाले, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेगी बैंक

बैंक हॉलीडे। यदि अप्रैल माह में आपको बैंक से जुड़ी कुछ जरूरी काम है तो यहां छुट्टियों की लिस्ट के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लें। अप्रैल माह में आप सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जरूरी काम कर लें क्योंकि गुरुवार से लगातार 4 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। हालांकि अलग अलग राज्यों में बैंक अवकाश अलग अलग दिन हो सकते हैं।

14 अप्रैल

गुरुवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू मनाया जाएगा। इस कारण से शिलांग व शिमला को छोड़कर देश के हर राज्य में बैंक अवकाश रहेगा।

15 अप्रैलl

शुक्रवार को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू होने का कारण बैंक अवकाश रहेगा। 15 अप्रैल को जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों में बैंक अवकाश है।

16 अप्रैल

शनिवार को बोहाग बिहू है, इसलिए गुवाहाटी में बैंक बंद हैं।

17 अप्रैल

17 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक अवकाश रहेगा। इस प्रकार 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार बैंक अवकाश कुछ स्थानों पर हो सकता है।

21 अप्रैल: गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)

23 अप्रैल: माह का चौथा शनिवार

24 अप्रैल: रविवार

29 अप्रैल: शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद)

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!