G-LDSFEPM48Y

शहर में ट्रैफिक पुलिस ने मचाया हड़कंप, सड़कों पर उतरी, काटा चालान

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल में खामौश बैठी ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए मंगलवार को सड़क पर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने नगर के प्रमुख चार स्थानों पर चेकिंग प्वॉइंट लगाकर 59 फोरव्हीलर वाहनों के कांचों पर चढ़ी काली फिल्म उतरवाकर जुर्माना वसूल किया। तेज आवाज लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहनों से जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने 4 घंटे की कार्रवाई में 31 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया। यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस ने एसपी अमित सांघी के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक आरएन त्रिपाठी , नरेश बाबू अन्नोटिया व विक्रम कानपुरिया की निगरानी में की। रसूखदारों ने जुर्माने से बचने के लिए मोबाइल पर बात कराकर बचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह स्वयं काली उतरवा देंगे, लेकिन पुलिस ने काली फिल्म उतारकर और जुर्माना वसूलकर ही गाड़ी छोड़ी। नगर के प्रमुख स्थान महाराज बाड़ा, फूलबाग, सिटी सेंटर व गोला का मंदिर चौराहे पर एक साथ कार्रवाई की। पुलिस के टारगेट पर शहर में काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों के अलावा बुलट व तेज आवाज के सायरन लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन पुलिस के टारगेट पर थी। इन चेकिंग प्वॉइंटों पर पुलिस ने फोरव्हीलर वाहनों के कांचों पर काली फिल्म देखकर रोककर उतराना शुरू कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!