भोपाल। खरगोन और बड़वानी में रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इस संबंध में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से सभी जिलों को आदेश जारी किए गए है। खरगोन और बड़वानी में प्रशासन ने दंगाईयों के 52 मकान-दुकान गिराने की कार्रवाई की।
कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा मध्य प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से भोपाल-इंदौर पुलिस आयुक्त, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, समस्त सेनानी विसबल और सभी रेल पुलिस अधीक्षक को सोमवार को आदेश जारी किए गए। आदेश में आगामी आने वाले त्यौहारों डॉ. अंबेडकर जयंती, बैसाखी, महावीर जयंती, गुड फ्राई डे, हनुमान जयंती, ईस्टर संडे, जमातुलबिदा, परशुराम जयंती/ अक्षय तृतीया/ ईद उल फितर में सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कर्मियों को अनावश्यक अवकाश न देने के लिए कहा गया है। साथ ही इस अवधि में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा गया है। पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अपरिहार्य परिस्थतियों में आवश्यकता होने पर संबंधित पुलिस अधीक्षक/ जोनल पुलिस महानिरीक्षक सीमित अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के लिए पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन पर अवकाश स्वीकृत हो सकेंगे।
बता दें रविवार रामनवमी के पर्व पर खरगोन और बड़वानी में जुलूस में पथराव की घटना हो गई। इसके साथ ही खरगोन में आगजनी भी की गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। खरगोन के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद प्रदेश सरकार ने दंगाईयों को चिन्हित कर कार्रवाई भी शुरू की है। गृह विभाग के अनुसार सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर रविवार को पथराव की घटना में बड़वानी पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की। 7 दंगाईयों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार रात तक 7 लोगों के अवैध मकान तोड़े गए है।