उज्जैन। शादी के 72 घंटे बाद ससुराल वालों को बेहोश कर लाखों रुपए का माल लेकर भागी दुल्हन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट से महाकाल पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। महाराष्ट्र की रहने वाली निकिता ने कार्तिक चौक में रहने वाले सचिन तिवारी से 19 मार्च को चिंतामण मंदिर में शादी की थी।
विवाह के 72 घंटे बाद ही लुटेरी दुल्हन ने अपना कमाल दिखाया और तिवारी परिवार को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर नकदी,जेवरात लेकर फरार हो गई थी। मामले में पुलिस ने शादी में शरीक उसके नकली मामा विजय मुले,भाई नारायण व ड्रायवर परमेश्वर को पकड़ कर जेल भेज दिया था। इस बिच मुख्य आरोपी लुटेरी दुल्हन को पकड़ने पुलिस उसके घर पहुंची थी। लेकिन वह हाथ नहीं आई थी।
पुलिस उसे तलाश पाती इससे पहले ही निकिता मंगलवार दोपहर 3 बजे विजय व नारायण के परिजनों के साथ पहुंची और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पता चलते ही महाकाल थाना पुलिस ने न्यायालय की अनुमति से उसे गिरफ्तार कर 14 अप्रैल तक रिमांड पर ले लिया।