30.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम से शिवराज मामा बोले मैं करवाऊंगा भांजे की शादी

Must read

भोपाल। खरगोन में रामनवमी के दिन हुए दंगों का दर्द लोगों के मन में अभी भी ताजा है। सरकार की ओर से दंगा पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन उनकी चिंताएं बरकरार हैं। कुछ ऐसा ही हुआ उस वक्त जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगा पीड़ित शिवम के माता-पिता से फोन पर बात की। पथराव में घायल शिवम इस समय इंदौर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। उसकी बहन की 17 अप्रैल को शादी थी जो दंगों के कारण पोस्टपोन कर दी गयी थी। सीएम शिवराज ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वो बेटी की शादी करवाएंगे।

 

इंदौर के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे दंगा पीड़ित शिवम का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके माता पिता को फोन लगाया. सीएम ने शिवम के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। उसी दौरान शिवम के पिता ने बेटी की शादी कराने की बात मुख्यमंत्री से कही। इस पर शिवराज ने बेटी के विवाह के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बेटी के विवाह कराने का अनुरोध किया। सीएम ने माता पिता से कहा बेटी की शादी अब मामा कराएंगे आप चिंता न करें। भांजी की शादी मैं करूँगा, परेशानी में हम आपके साथ हैं।

 

 

उधर सरकार ने दंगा पीड़ितों के नुकसान की भरपाई के लिए शुरुआती सर्वे के बाद सहायता राशि जारी कर दी है। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर एक करोड़ की सहायता राशि जारी की है। इस राशि से मुआवजे का वितरण 2015 में जारी किए आदेश के मुताबिक किया जाएगा। इसमें मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर घायल स्थाई अपंगता पर 2 लाख मुआवजा मिलेगा। अस्थाई अपंगता पर 59100 रुपये मुआवजा मिलेगा। सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जाएंगे। चल संपत्ति के नुकसान पर 6 हजार रूपये मुआवजा। मकान दुकान के टूटने पर 95100 रुपये, झुग्गी झोपड़ी के नुकसान पर 6 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा। वाहन के नुकसान पर 12 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!