Friday, April 18, 2025

बारातियाें की ट्रैक्टर ट्राली नहर में जा पलटी, दाे बच्चाें सहित तीन लोगो की माैत

भिंड।भिंड जिले में मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलट गई। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 50 वर्षीय राम सिंह कुशवाह पुत्र आशाराम निवासी ग्राम रिदोली, 12 वर्षीय अभिषेक पुत्र गंगा सिंह कुशवाह ग्राम रिदोली, 9 वर्षीय शिवा पुत्र हरि सिंह कुशवाह निवासी घिलौआ भिंड शामिल हैं।

 

हादसे में 40 वर्षीय राम शंकर पुत्र मुरली सिंह ग्राम रिदोली, 60 वर्षीय रामचंद्र पुत्र टीकाराम कुशवाह निवासी ग्राम परा, 40 वर्षीय विनोद पुत्र गोपाल निवासी भिंड घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे की है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भेज दिया गया। रेस्क्यू के दौरान कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुंच गये।

 

 

नहर से तीनों शव मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी गोहद अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने भी पहुंचे। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था, इसी से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। एंडोरी थाना पुलिस ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रही है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग रिदोली से बारात में ग्राम नागोर एंडोरी जा रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!