भोपाल। इंडियन रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 80 नई पैसेंजर ट्रेनों के लिए यात्रि आज से टिकट बुकिंग करा सकेंगे। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें पहले से चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी और आज सुबह 10 बजे से इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ अब कुल स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी बढ़कर 310 हो जाएगी। यात्रियों को वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है।
ऐसे में अचानक यात्रा का प्लान करने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है। हालांकि, अगर अचानक यात्रा की जरूरत पड़ती है तो यात्री ट्रेन में खाली सीट होने की स्थिति में रेलवे स्टेशन पर मौजूद करंट काउंटर से कंफर्म ट्रेन टिकट ले सकते हैं। मध्यप्रदेश में से शुरू होने वाली खास ट्रेनों में जबलपुर-अजमेर, ग्वालियर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र और इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन शामिल है। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेने भी मध्यप्रदेश के स्टेशनों से गुजरेंगी। रेलवे के मुताबिक जरूरत पड़ने पर और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यानी जिस रूट पर वेटिंग लिस्ट ज्यादा होगी वहां रेलवे मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की एक ट्रेन चलाएगी।