G-LDSFEPM48Y

केंद्रीय सरकार ने राज्य सरकार को दिया ये बड़ा झटका

भोपाल।मध्य प्रदेश को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के बीच बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने पिछले साल खरीदा गया 18 लाख टन गेहूं लेने से इन्कार कर दिया है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने इसे अमानक पाया है। दरअसल, पिछले साल उपार्जन के समय बारिश हो गई थी, जिसमें गेहूं भीग गया था। किसानों को नुकसान न हो, इसलिए सरकार ने गेहूं खरीद लिया था। इसके लिए केंद्र सरकार से विशेष अनुमति भी ली गई थी लेकिन निर्धारित मापदंड उससे अधिक चमकविहीन गेहूं ले लिया गया, जो मान्य नहीं है। अब सरकार इस गेहूं को भी नीलाम करेगी

पिछले साल एक हजार 975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरकार ने 128 लाख टन गेहूं का उपार्जन किया था। करीब 30 लाख टन गेहूं ऐसा था, जो चमकविहीन था। इसमें 12 लाख टन गेहूं तो एफसीआइ ने स्वीकार कर लिया लेकिन 18 लाख टन गेहूं लेने से इन्कार कर दिया।

इसके पहले भी 2019-20 में खरीदे गए लगभग साढ़े छह लाख टन गेहूं लेने से मना कर दिया था। प्रतिवर्ष उपार्जन के लिए केंद्र सरकार द्वार लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। इसमें यह शर्त भी रहती है कि उपार्जन के पहले सरकार बोनस या प्रोत्साहन देने संबंधी कोई कदम नहीं उठाएगी क्योंकि इसका असर बाजार पर पड़ता है। कमल नाथ सरकार ने 160 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। इसे केंद्र सरकार ने बोनस माना और काफी विचार-विमर्श के बाद 67.25 लाख टन गेहूं सेंट्रल पूल में लेने के लिए तैयार हुई। सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य हित में बचे हुई गेहूं को सेंट्रल पूल में लेने का अनुरोध भी किया लेकिन नीतिगत मामला होने की वजह से बात नहीं बनी। आखिरकार सरकार को इसे नीलाम करने का निर्णय लेना पड़ा। अभी तक सरकार 12 लाख 25 हजार टन गेहूं नीलाम कर चुकी है।

साढ़े सात लाख टन गेहूं की नीलाम प्रक्रिया हो गई है। नागरिक आपूर्ति निगम ने अंतिम स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरुण कुमार पिथौड़े का कहना है कि एफसीआइ द्वारा गेहूं को अमान्य किए जाने के बाद अब इसके संबंध में सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल, शिवराज सरकार ने किसानों को नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार से चमकविहीन गेहूं

– लेने के प्रविधान में छूट की विशेष अनुमति ली थी।

– दस प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं को मान्य किया गया था लेकिन 18 लाख टन गेहूं में यह प्रतिशत अधिक पाया गया है।

– बारिश के कारण दाना भी छेाटा हो गया था,इसके कारण निगम ने इसे अमानक करार देते हुए सेंट्रल पूल में लेने से मना कर दिया।

– केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के मापदंड एफएक्यू (औसत गुणवत्ता वाला दाना)के अनुकूल न होने के कारण गेहूं लेने से इंकार

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!