G-LDSFEPM48Y

हर्ष फायरिंग में फौजी की मौत,भांजे ने चलाई मामा पर गोली

मुरैना। मुरैना जिले में गुरुवार को हर्ष फायरिंग के चलते एक फौजी का जान चली गई। जानकारी के अनुसार मटियापुरा गांव में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवलदार धीर सिंह तोमर शादी में शामिल हुए थे, जहां शादी समारोह के दौरान फौजी को गोली लग गई और इलाज के दौरान फौजी ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया। फिलहाल पोरसा पुलिस इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

 

 

बताया जा रहा है कि मटियापुरा गांव में रहने वाले राजेन्द्र सिंह पुत्र गिरदावल सिंह तोमर की बेटी की शादी 20 अप्रैल को थी। जिसकी बरात तोर तिलावली से आई थी। मंगल परिणय से पहले राजेन्द्र सिंह के घर में मंडप के नीचे भात पहनाने की रस्म चल रही थी। उसी दौरान राजेन्द्र के छोटे भाई धीर सिंह तोमर (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भोपाल में हवलदार) ने हर्ष फायर के लिए अपनी पिस्टल अपने बहन के लड़के यानि भांजे को पकड़ा दी। भांजे ने पिस्टल से हर्ष फायर किए तो एक बुलेट मिस हो गया। भांजा, पिस्टल को खोलकर बुलेट को चैक कर रहा था, तभी असावधानी के बीच फायरिंग हो गई और पिस्टल से निकली गोली हवलदार धीर सिंह तोमर की कमर के दाईं तरफ लग गई। गोली लगने से हवलदार को तेज ब्लीडिंग हुई। उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद हवलदार धीर सिंह तोमर का शव ग्वालियर से मटियापुरा ले जाया गया, जहां पोरसा, अंबाह, महुआ व नगरा का फोर्स डेडबॉडी के साथ मटियापुरा पहुंचा और वहां अंतिम संस्कार किया गया। ये जानकारी भी सामने आई है कि हवलदार धीर सिंह तोमर की पिस्टल मुरैना कलेक्ट्रेट की आर्म्स शाखा में इंद्राज नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिस्टल का लाइसेंस किसी अन्य स्टेट से बनवाया गया है। बता दें चंबल क्षेत्र में आए दिन शादी-विवाह और शुभ अवसरों पर हर्ष फायरिंग की खबरें आती रहती हैं। यहां लोगों के हथियार रखने का शौक समारोह में शामिल अन्य लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!