ग्वालियर। ग्वालियर में सिंधिया समर्थक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर कमल नाथ पर कटाक्ष करते हुए नजर आए हैं। दो दिन पहले पूर्व सीएम कमल नाथ के बयान कि प्रदेश में उनकी सरकार आने वाली है पर ऊर्जा मंत्री का कहना है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कमल नाथ।
सपने देखने का हक सभी को है। पूर्व सीएम का दावा कि कई भाजपा के विधायक उनके संपर्क में हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक से मिलने के लिए उन पर समय नहीं है। सदन में बैठने के लिए समय नहीं है। भाजपा विधायक की तो बात ही छोड़ दो।
ग्वालियर में बिजली उपभोक्ताओं के शिविर के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष करते हुए उनको सपने देखने वाला नेता कहा है। हाल ही में कमल नाथ ने कहा था कि चुनाव आने वाले हैं और जल्द ही कांग्रेस की सरकार आने वाली है। इस पर ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि सपने देखना अच्छी बात है। यदि कोई व्यक्ति दिन में सपने देखे तो इसमें बुराई क्या है। कमल नाथ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उनका कहना था कि कमल नाथ की मजबूरी है सपने देखना। ऐसा नहीं बोलेंगे तो कमल नाथ के साथ चलने वाले समर्थक भी गायब हो जाएंगे। समर्थकों के उत्साह के लिए यह जरुरी है।
उनके साथ कांग्रेस के विधायक हैं नहीं भाजपा के कहां से आएंगे
–
हाल ही में पूर्व सीएम कमल नाथ ने यह भी दावा किया था कि कई भाजपा के विधायक उनके संपर्क मंे हैं। इस पर किए गए सवाल पर ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि पूर्व सीएम पर सदन में बैठने का समय नहीं है। कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में नहीं है। भाजपा के विधायक कहां से संपर्क करेंगे। यह सिर्फ अपने समर्थकों के लिए कहते हैं।ऊर्जा मंत्री प्र्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि पूर्व सीएम इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं कि भीड़ उनके साथ बनी रहे। कहीं ऐसा न हो कि भीड़ उनको छोड़कर चली जाए और वह अकेले खड़े दिखाई दें। इसलिए वह लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं