ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर मौके पर ड्राइवर की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

ग्वालियर।ग्वालियर में घर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भूसा लेने निकले ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से पानी छिड़ककर आग भुजवाई गई। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर वहां से भाग निकला ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाकर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

 

 

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से भूसा लेने मुरैना के ग्राम गलेथा जा रहे 35 वर्षीय रघुवीर सिंह सिकरवार को छतरपुर से खड़ी मसूर की दाल भरकर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP95 5073 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के कई टुकड़े हो गए और रघुवीर सिकरवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

 

 

वही घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर वहां से भाग निकला इसके बाद मृतक के परिजन और स्थानीय निवासियों ने रास्ते पर जाम लगाकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी बल के साथ जा पहुंचे जहां मृतक के परिजनों को ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवा कर बैठक के सबको पीएम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक नंबर के आधार पर ड्राइवर और उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही हैजानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक रघुवीर सिंह सिकरवार मुरैना जिले के ग्राम गलेथा का रहने वाला था और हाल ही में वह महाराष्ट्र के बेहटा गांव में रह रहा था उसी दौरान यह हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!