21.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज ने बुलाई ये बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Must read

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह 6:30 बजे पीएचइ विभाग की बड़ी बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने पेयजल की स्थिति को को लेकर चिंता व्यक्त की। सीएम ने कहा कि कहा कि समस्याओं का समाधान करना और आवश्यक समन्वय कर हल निकालना हमारी जिम्मेदारी भी है और धर्म भी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप इन निर्देशों पर पूरा वर्क आउट करें, एक्शन प्लान तैयार कर आज शाम तक मेरे समक्ष रखें।

 

सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने जैसी समस्याओं और गैप्स को चिह्नित कर तत्काल समाधान किया जाए। अधिकारीगण मैदानी स्तर की केवल अच्छी पिक्चर ही नहीं दिखाएं बल्कि समस्याओं की भी जानकारी भी दें। समस्याग्रस्त इलाकों में अस्थाई और स्थायी समाधान के प्रयास किये जाएं। जल जीवन मिशन की योजनाओं का आकलन कर कार्य मे और तेजी लाएं। ग्राउंड लेवल तक अमले को अलर्ट मोड पर रखें। अमले की और जरूरत है तो आवश्यकतानुसार पूर्ति करें।

 

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे मन में तकलीफ है कि लोगों को पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है, यह आपकी डयूटी है यदि कोई समस्या हो तो समय पर अवगत कराए। जितना इंफ़्रा बना हो उसका उपयोग कर पानी दें। जहां आवश्यक हो पानी का परिवहन कराएं। इस टीम की ड्यूटी है कि पानी हर घर में उपलब्ध हो। आने वाले गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई को लेकर निर्देश दिए। फील्ड में पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है। नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

 

उन्होंने कहा कि वोल्टेज की समस्या के कारण पानी नही दें पाना चिंताजनक है। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज शाम की बैठक में ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, ऊर्जा विकास के प्रमुख अधिकारी भी पूरा वर्क आउट कर आएं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!